किसान आंदोलन के कारण उपचुनाव में भाजपा के मंसूबों पर फिरेगा पानी- डोटासरा

किसान आंदोलन के कारण उपचुनाव में भाजपा के मंसूबों पर फिरेगा पानी- डोटासरा

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि किसान आंदोलन के कारण सबके अंदर एक आग धधक रही है और इसकी लपटें विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सभी मंसूबों को जला कर राख कर देगी।

राज्य में सहाड़ा, राजसमंद एवं सुजानगढ़ विधानसभा सीटों का उपचुनाव 17 अप्रैल को कराने की घोषणा होने के बाद मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में प्रदेश के अन्नदाता तप रहे हैं और सबके अंदर एक आग धधक रही है, जिसकी लपटें भाजपा के सभी मंसूबों को जला कर राख कर देगी।

उल्लेखनीय है कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान कराये जाने की घोषणा कर दी गई है।

वार्ता








epmty
epmty
Top