डॉक्टर रेप मर्डर-चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक- डॉक्टरों का हड़ताल खत्म...

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप एवं मर्डर की वारदात को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों की राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही है। बातचीत के परिणामों से असंतुष्ट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार करते हुए अपने धरना प्रदर्शन को अनवरत रूप से जारी रखा है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बृहस्पतिवार को भी अनवरत रूप से जारी है। बंगाल सरकार के साथ जूनियर डॉक्टरों की बुधवार को हुई दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत के साथ ढाई घंटे तक बैठक की। लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
डॉक्टर का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल के साथ हुई बातचीत से असंतुष्ट हैं। अपनी हड़ताल को जारी रखने का ऐलान करने वाले डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि बैठक में उनकी तरफ से सरकार से लिखित कार्यवाही मांगी गई थी, जिसे देने से सरकार ने इनकार कर दिया है। इसलिए साफ दिखाई दे रहा है कि सरकार की नियत और नीति में पूरी तरह से खोट है।