DM की दो टूक- नहीं बचेंगे अवैध धार्मिक स्थल- लाल पीले होकर निकले एमएलए

DM की दो टूक- नहीं बचेंगे अवैध धार्मिक स्थल- लाल पीले होकर निकले एमएलए

हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में प्रशासन की ओर से पुलिस की सहायता से चलाए जा रहे अवैध धार्मिक स्थल हटाने के अभियान को लेकर रुकवाने पहुंचे विपक्षी दलों के विधायक डीएम की दो टूक पर लाल पीले होकर उनके दफ्तर से बाहर निकले। दरअसल जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से धर्म नगरी हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को हरिद्वार कांग्रेस के विधायक जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे एवं एसएसपी अजय सिंह से उनके दफ्तर में मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के पांचों विधायकों ने प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया और इस रोक लगाने की मांग उठाई। तकरीबन 15 मिनट तक चली बैठक के बाद जब पांचों विधायक बाहर निकले तो बुरी तरह से लाल पीले हुए विधायक डीएम एवं एसएसपी पर आरोप लगाने लगे। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिलाधिकारी से हमारी पहले ही इस विषय को लेकर फोन पर बातचीत हो चुकी है जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद मनमाने ढंग से धार्मिक स्थलों पर कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी ने सही तर्क पेश नहीं किए और वह अपनी बात से पलटते हुए नजर आए। हमने इसी को लेकर बैठक का बहिष्कार किया है। उधर जिलाधिकारी ने बताया है कि विधायकों के साथ चल रहा वार्तालाप सही दिशा में आगे बढ़ रहा था, लेकिन बाहर निकलते ही पता नहीं किस बात को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि कुछ अराजक तत्व हरिद्वार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी को देखते हुए हमारी ओर से समय रहते अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top