DM का एक्शन- निरीक्षण में गैरहाजिर मिले स्टैटिक मजिस्ट्रेट- रोका वेतन

DM का एक्शन- निरीक्षण में गैरहाजिर मिले स्टैटिक मजिस्ट्रेट- रोका वेतन

फर्रुखाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए 8 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तथा कई अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले 8 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो से स्पष्टीकरण मांगने के साथ उनके वेतन को रोकने की कार्यवाही भी की गई है।

दरअसल मौजूदा समय में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जब जिलाधिकारी के निर्देशों पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तो परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा कस कक्ष निरीक्षक अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले।

20 फरवरी को अधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में आठ केंद्रों पर तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले थे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने इसकी सूचना एडीएम को दी थी। इस पर डीएम ने सभी का वेतन रोकते हुए अब इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर वह परीक्षाओं को निर्विघ्न संपन्न कराएं।

epmty
epmty
Top