जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

हापुड़। क्षेत्रीय सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए आज 9 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और कहा कि खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा बढता है और स्वास्थ्य भी चुस्त-दुरुस्त रहता है। खेलों को रोजगार का माध्यम बनाते हुए अपने भविष्य को भी संवारा जा सकता है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय के एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनपद हापुड़ की 09 वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा मशाल प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जनपद में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया जा रहा है, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के अंदर पूर्णता को प्राप्त कराता है। बड़ी-बड़ी प्रतिभाएं भी छोटे स्तर से आरंभ होकर ऊंचाई हासिल करती हैं।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि सभी क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों के बच्चे निजी विद्यालयों से बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि गांव की प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच दिया जाए। इसके लिए जनपद में जल्द से जल्द खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। जिले की प्र्रतिभाओं को राज्य स्तर एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

उन्होंने सभी से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त कराया की जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों से अपील की कि अनुशासन व खेल भावना का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले और जनपद हापुड़ का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाए।

जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में मिली हार से डरे नहीं निरंतर प्रयास से जीत संभव है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के द्वारा खेलकूद कार्यक्रम, योगा एवं जूडो कराटे व दौड़ इत्यादि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। खेल में जीत प्राप्त करने वाले बच्चों को माननीय सांसद द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, डाइट प्राचार्य, खेल अधिकारी मधु अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधान अशोक गुप्ता, सचिव पुनीत अग्रवाल, शिक्षक / शिक्षिकाएं समस्त विकास खंडों से आए प्राथमिक विद्यालय के प्रतियोगी छात्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top