गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की बाधाओं को लेकर डीएम ने किया मंथन

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की बाधाओं को लेकर डीएम ने किया मंथन

हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक आयोजित कर अधिकारियों के साथ गंभीरता से मंथन किया है।

सोमवार को जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने की बाबत अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक आयोजित कर उनके समाधान को लेकर गंभीरता के साथ मंथन किया है। इस दौरान लैंड एंड यूटिलिटी स्टेटस के अंतर्गत बिजली के खंभों को हटवाने, नलकूप हैंडपंप, ट्रांसमिशन लाइन को स्थानांतरित करने को लेकर समीक्षा की गई।

गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने हाईवे किनारे खड़े पेड़ों का कटान, बिजली के खंभों को हटवाने एवं भूमि से संबंधित मामलों को लेकर अपना पक्ष डीएम के सामने रखा। इस दौरान निजी एवं सरकारी वृक्षों को हटाने की बाबत विचार करने के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मंथन किया गया। जिलाधिकारी ने इन सभी को लेकर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

पेड़ कटान के लिए सामाजिकी वन प्रभाग अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया है कि पेड़ कटान की कार्यवाही जल्द से जल्द आरंभ कर पूर्ण की जाए, जिससे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किसी तरह की बाधाओं के बगैर सुचारू रूप से आरंभ हो सके।

epmty
epmty
Top