DM ADM एवं SDM के नहीं होंगे तबादले- इस वजह से लिया निर्णय

DM ADM एवं SDM के नहीं होंगे तबादले- इस वजह से लिया निर्णय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब किसी भी जनपद के जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा एसडीएम को नहीं बदला जाएगा। क्योंकि आज से प्रदेश भर में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। विशेष परिस्थितियों के चलते ही ऐसे अफसरों के तबादले किए जा सकेंगे। लेकिन 5 जनवरी 2024 तक इन तबादलों पर रोक लगेगी।।

दरअसल आज शुक्रवार से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणदीप रिणवा ने बताया है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का तबादला 5 जनवरी 2023 तक आयोग की बगैर अनुमति के नहीं किया जाएगा।


शुक्रवार से शुरू हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकेंगे।

उन्होंने बताया है कि 4, 5, 25 और 26 नवंबर तथा दो एवं 3 दिसंबर को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए संबंधित को फार्म 6 के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा।

किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति दर्ज कराने या नाम कटवाने के लिए फार्म संख्या 7 का इस्तेमाल करना पड़ेगा। निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र में बदलाव एवं दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए फार्म 8 के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।

epmty
epmty
Top