जिलाधिकारी के इंस्पेक्शन से मचा हड़कंप- सीएमओ समेत स्टॉफ पर एक्शन

जिलाधिकारी के इंस्पेक्शन से मचा हड़कंप- सीएमओ समेत स्टॉफ पर एक्शन

कानपुर। जिला अधिकारी द्वारा किए गए जिला अस्पताल के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। निरीक्षण के दौरान समय से दफ्तर नहीं पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत एक तिहाई स्टाफ के खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा एक्शन लिया गया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जिलाधिकारी का उस समय पारा हाई हो गया, जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी के अलावा करीब एक तिहाई स्टाफ यानी 34 स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी जिला अधिकारी को निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले।

जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की इस लेट लतीफी पर गहरी नाराजगी जताते हुए इन सभी की न केवल एक दिन की सैलरी के आहरण पर रोक लगा दी है बल्कि कैमरे पर सबको खरी खरी सुनाते हुए यहां तक कह दिया कि ड्यूटी को लेकर आगे से ऐसी लापरवाही किसी भी दशा में सहन नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा है कि इस तरह की लापरवाही मिलने पर उन्हें और अधिक कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top