घूस लेकर जेब में ठूंस रहा जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार- दारु महकमें...

घूस लेकर जेब में ठूंस रहा जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार- दारु महकमें...

अलवर। शराब की दुकान की लोकेशन पास करने की ऐवज में रिश्वत लेकर जेब में ठूंस रहे जिला आबकारी अधिकारी को एसीबी द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। तीन लाख रुपए की रिश्वत ले रहा जिला आबकारी अधिकारी घूस की पहली किस्त के रूप में 300000 रुपए पहले ही ले चुका था।

रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अलवर के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भिवाड़ी से चलकर अलवर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकान की लोकेशन पास करने की ऐवज में 300000 रुपए की दूसरी किस्त लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। आरोप है कि जिला आबकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 300000 रुपए पहले ही लिए जा चुके हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो भिवाड़ी के डीएसपी पीएल यादव ने बताया है कि शिकायतकर्ता पूरन सिंह निवासी जमालपुर थाना मालाखेड़ा अलवर ने बुधवार की सवेरे रिपोर्ट देते हुए बताया था कि शराब ठेकेदार अतर सिंह गुर्जर निवासी गुर्जर वास थाना रामगढ़ अलीगढ़ की कंपोजिट शराब की दुकान मालाखेड़ा में है और वह अतर सिंह की शराब की दुकानों का कामकाज देखता है।

मालाखेड़ा स्थित शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन को पास करने के लिए जब वह जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव से मिला तो उन्होंने लोकेशन पास करने की ऐवज में उससे कुल 6 लाख रुपए की। रिश्वत की डिमांड की पहली किस्त के रूप में उसने 300000 रुपए जिला आबकारी अधिकारी को दे दिए थे। जबकि आबकारी अधिकारी 300000 रुपए की दूसरी किस्त के लिए उसके ऊपर लगातार दबाव बना रहा था। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी ने पीड़ित को अलवर के बुद्ध विहार स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने सत्यापन के बाद जिला आबकारी अधिकारी को ट्रैप कर लिया।

epmty
epmty
Top