अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित

अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव का स्थानांतरण के संबंध में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उनके द्वारा स्थानांतरण के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की गई थी तथा अन्य कुछ अशोभनीय बातों का जिक्र किया गया था। इसी के दृष्टिगत उनको निलंबित किया जाना जिला कलेक्टर द्वारा अपने आदेश में बताया गया है।

इसके साथ ही आदेश में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा भी तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने का उल्लेख किया गया है, जिसके बाद कल शाम उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी बीच आज एक आदेश आयुक्त लोक शिक्षण का भी इसी संबंध में जारी हुआ है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। इस मामले में जिला कलेक्टर के आदेश में यह भी कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑडियो को एडिट करके जारी किया जाना बताया गया है, लेकिन यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। इसलिए तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top