जिला प्रशासन ने की भू-माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, भेजा जेल

जिला प्रशासन ने की भू-माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, भेजा जेल

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में जिला प्रशासन ने मंगलवार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज एक कथित भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तहसीलदार मजिस्ट्रेट बालकृष्ण सिंह ने आज बताया कि मुख्यालय में आल्हा चौक के निकट जिला पंचायत की करोड़ों रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया माधव खरे ने पिछले 46 वर्षों से दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर रखा था। वह उक्त भूमि पर निर्माण कराके उसे किराये पर उठाए था साथ ही उसके कुछ हिस्सों को धीरे-धीरे बेंच भी रहा था। जिला पंचायत द्वारा अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए विधिक कार्यवाही की गई थी। जिसमें माधव खरे को दोषी पाया गया था और उससे जमीन खाली कराये जाने के आदेश किये गए थे। इस बीच जिला पंचायत द्वारा माधव खरे के खिलाफ तीन करोड़ 71 लाख 59 हजार रुपये का रिकवरी नोटिस भी जारी किया गया था। तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने बताया कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने और रिकवरी की धनराशि वसूलने के लिए राजस्व विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपी माधव खरे के आवास में कल दविस दी, लेकिन टीम को चकमा दे पूरे दिन आरोपी घर के भीतर छिपा रहा। इस दौरान माधव खरे ने अपनी उच्च स्तरीय पहुंच का लाभ लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। इस बीच राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को फिर छापा मार कर आखिरकार उसे दबोच लिया। जिसके बाद अब उसे जेल भेज दिया गया है। भू-माफिया के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाही से जिले में अन्य भूमि चोरों व अवैध कब्जा धारकों में हड़कम्प का माहौल है।

epmty
epmty
Top