नही देखा ऐसा तबाही का मंजर-देखते ही देखते पानी में समा गया घर

नही देखा ऐसा तबाही का मंजर-देखते ही देखते पानी में समा गया घर

नई दिल्ली। विदाई ले रहे मानसून ने अपना बोरिया बिस्तर समेटने से पहले देशभर को बारिश के पानी से तरबतर कर दिया है। दो दिनों से हो रही बारिश आमतौर पर अब सभी स्थानों पर लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। केरल में लगातार हो रही बारिश से गंभीर बने हालातों के बीच बाढ़ में पूरा एक घर देखते ही देखते पानी के भीतर समा गया है। सड़क पर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत इस बात की रही है कि हादसे के समय पानी के भीतर समाये घर में कोई नहीं था।

सोमवार को देशभर में हो रही बारिश ने सभी स्थानों पर लोगों के सामने विकट हालात पैदा कर दिए हैं। अनेक स्थानों पर पहाडी ईलाकों में जहां धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी गई हैं, वही प्रमुख मंदिरों के कपाट भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ केरल में बरसात के पानी से हालात बड़े ही विकट बने हुए हैं। केरल में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने चारों तरफ तबाही के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। जगह जगह मकान ढहने और बाढ़ के हालातों के मंजर ने लोगों के खाने-पीने के साथ-साथ आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कन्नूर से सेना के जवानों का दल इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ बचाव कार्यों के लिए वायनाड पहुंच गया है। रविवार की देर शाम केरल के कोट्टायम जनपद में आई बाढ़ के पानी में एक पूरा घर देखते ही देखते बह गया है। सड़क पर खड़े लोगों ने जब पानी में समा रहे घर को गिरते हुए देखा तो उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत इस बात की रही है कि हादसे के वक्त घर के भीतर कोई नहीं था, जिसके चलते किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिल पाई है। बारिश के कारण ऐसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के पानी ने पत्थरों को चीरकर नदी का रूप दे दिया है। जिससे झरझर करके बहता पानी निचले इलाकों में पहुंचकर तबाही के मंजर पैदा कर रहा है।

epmty
epmty
Top