पिता की हत्या के बाद भी नहीं खोया हौसला- ब्लॉक प्रमुख की बेटी बनी DSP

पिता की हत्या के बाद भी नहीं खोया हौसला- ब्लॉक प्रमुख की बेटी बनी DSP

मुरादाबाद। पेशी पर लाए गए पिता को दनादन गोलियों से खून देने के बाद भी सफेदपोश क्रिमिनल की बेटी ने अपना हौसला नहीं खोया और मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करते हुए द्वितीय प्रयास में डिप्टी एसपी का ओहदा प्राप्त कर लिया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए यूपी पीएससी के परिणामों में पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की बेटी ने कामयाबी प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

दरअसल मुरादाबाद की आशियाना कॉलोनी के मकान नंबर ए-120 में रहने वाले डिलारी के दबंग ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की कोर्ट में पेशी के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख की बेटी आयुषी ने पिता की हत्या के बाद भी अपना हौसला नहीं खोया और 24 साल की उम्र में आयुषी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी की परीक्षा किलियर करके डिप्टी एसपी के पद के लिए चयनित की गई है।

दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही आयुषी रिजल्ट आने के बाद शनिवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे जब अपने मुरादाबाद स्थित आवास पर पहुंची तो वहां पर बेटी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कभी इसी तरह की भीड़ पिता के जमाने में लगा करती थी, लेकिन उस भीड़ और शनिवार को लगी भीड़ में भारी अंतर था। क्योंकि उस समय लगने वाली भीड़ मतलब के लिए सजती थी लेकिन बीते दिन सजी भीड़ बेटी की कामयाबी से इस कदर गर्वित थी कि जगह जगह आयुषी की कामयाबी के ही चर्चे हो रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top