बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा-अनजाने मौत की नींद सो गया मासूम

बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा-अनजाने मौत की नींद सो गया मासूम

हापुड। बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा की कहावत को सच साबित करते हुए परिवार जनों ने कपड़ों की गठरी के नीचे लेटे बालक के ऊपर कपड़ों का ढेर मारकर उसे और नीचे दबा दिया तथा लापता हुए बालक को खोजने के लिए निकल पड़े। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी लापता हुए 4 साल के मासूम की खोजबीन करने में जुटी। लेकिन लापता हुआ बालक घर के भीतर ही मिल गया। वह बात अलग रही कि जीवित कपड़ों की गठरी में सोया बालक मृत अवस्था में बरामद हुआ है।

दरअसल पिलखुवा थाना कोतवाली क्षेत्र के पाबला रोड पर रमपुरा में रहने वाले शहादत पुत्र यूसुफ का 4 वर्षीय बालक खेलते समय कपड़ों की गठरी के भीतर सो गया था। घर में अंधेरा होने की वजह से बाद में परिवार जनों ने कपड़ों की गठरी पर और बोझ डाल दिया। काफी समय तक जब बालक दिखाई नहीं दिया तो उसे लापता हुआ समझकर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे। कहीं से भी पता नहीं लगने पर परिजनों द्वारा पुलिस को बालक के लापता होने की जानकारी दी गई। पुलिस भी लापता हुए बालक की खोजबीन में जुट गई। सोमवार को परिवार के लोग जब कमरे में रखे गए कपड़ों की गठरी को निकालने लगे तो उसके नीचे से बालक का शव देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि बालक की मौत हो चुकी थी। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top