बोले DGP मदरसा तो बस बहाना- हिंसा की पहले से साजिश- लगेगा NSA

बोले DGP मदरसा तो बस बहाना- हिंसा की पहले से साजिश- लगेगा NSA

हल्द्वानी। राज्य के डीजीपी अभिनव कुमार ने हल्द्वानी में हुई हिंसा की घटना को साजिश करार देते हुए कहा है कि जिस तरह से एक सुनियोजित योजना के तहत हमले को अंजाम दिया गया है, उसके पीछे निश्चित रूप से कोई बड़ी साजिश है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा।

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं एडीजी के साथ हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बनभूलपुरा का दौरा करने पहुंचे।

हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि प्रशासन न्यायालय के आदेश पर बनभूलपुरा इलाके में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए गया था। वहां पर उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर हमला करते हुए पथराव किया गया, पेट्रोल पंप फेंके गए और आगजनी करते हुए अवैध हथियारों से दनादन गोलियां चलाई गई।

इससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि हिंसा की यह घटना पहले से तैयार की गई बड़ी योजना के तहत अंजाम दी गई है। उन्होंने कहा है कि हिंसाग्रत इलाके में फिलहाल कर्फ्यू लगा हुआ है और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि कर्फ्यू के जरिए लगाई गई पाबंदी हटाई जाए।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सिर्फ मदरसा हटाने का रिएक्शन है या सुनियोजित साजिश है? डीजीपी ने कहा है कि जिस तरह से भीड़ एकत्रित हुई है और जितनी तेजी के साथ इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा यह सब कुछ अंजाम दिया गया है, निश्चित रूप से इसके पीछे कुछ प्लानिंग प्रतीत हो रही है और सब कुछ साजिश के तौर पर किया हुआ लग रहा है। इसकी हम जांच कर रहे हैं और दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top