डीजी जेल का अब्बास पर शिकंजा- कैमरों से रखी जाएगी नजर

डीजी जेल का अब्बास पर शिकंजा- कैमरों से रखी जाएगी नजर

लखनऊ। डीजी जेल आनंद कुमार ने कासगंज की जेल में बंद कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उसकी ड्रोन एवं बॉडीवार्न कैमरों के जरिए सघन निगरानी रखने के बंदोबस्त किए हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने कासगंज जनपद कीजिला कारागार में बंद एमएलए अब्बास अंसारी के ऊपर सघन निगरानी रखने के लिए जिला जेल में 5 बॉडीवार्न तथा ड्रोन कैमरे भिजवाए हैं।

डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से जेलर को दिए गए निर्देशों के अंतर्गत अब्बास अंसारी की बैरक के आसपास तैनात किए जाने वाले जेल कर्मी बॉडीवार्न कैमरा पहनकर ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी एमएलए अब्बास अंसारी और जेल के निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे की फीड पर डीजी जेल आनंद कुमार की नजर 1 महीने के रोस्टर पर होगी। अब्बास अंसारी की बैरक के आसपास तैनात जेलकर्मी हर महीने बदले जाएंगे। कासगंज जेल में लगाए गए ड्रोन कैमरे की निगरानी खुद डीजी जेल द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है की चित्रकूट जेल में रहने के दौरान एमएलए अब्बास अंसारी कारागार के एक बंद कमरे में अपनी पत्नी निखत अंसारी के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी की छापामार कार्यवाही के दौरान पकड़ा गया था। उसी समय से एमएलए अब्बास अंसारी पर डीजी जेल आनंद कुमार खुद पैनी नजर रखे हुए हैं। अब्बास अंसारी की हर गतिविधि पर डीजी जेल द्वारा अपनी नजर रखी जा रही है। अब आधुनिक यंत्रों का सहारा लेते हुए डीजी जेल में अब्बास अंसारी पर अपनी नजर रखने के बंदोबस्त किए हैं।

epmty
epmty
Top