दोस्त के घर गए डीजी जेल की हत्या-घरेलू नौकर फरार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के डीजी जेल की उस समय हत्या कर दी गई जब वह सिक्योरिटी समेत अपने पारिवारिक दोस्त के घर गए थे। घटना के बाद से फरार नौकर के ऊपर डीजी जेल की हत्या की आशंका जताई गई है। दूसरी तरफ हत्या की इस वारदात को आतंकी एंगल से भी देखा जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार की देर रात उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने पारिवारिक दोस्त संजीव खजूरिया के घर गए थे। लोहिया अपनी सरकारी सुरक्षा के साथ दोस्त के घर पहुंचे थे। रात के समय खाना खाने के बाद जब वह आराम कर रहे थे तो उन्होंने अपने नौकर यासिर से पैरों की मसाज करने को कहा था।
इसी दौरान डीजी जेल के दूसरे नौकर मोहिंद्र को उनकी चीख सुनाई दी। भागदौड़ करके जब तक वह मौके पर पहुंचा तो कमरे के भीतर आग लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली और दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
शुरुआती जांच में डीजी जेल की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। हत्या का शक उस नौकर यासिर पर जताया जा रहा है जो घटना के बाद से ही फरार है। उधर आतंकवादी संगठन पीएएफएफ के प्रवक्ता तनवीर अहमद राठैर की ओर से जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि हमारी स्पेशल स्क्वायड ने उदयवाला में इंटेलिजेंस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
हमने जम्मू कश्मीर के डीजी जेल जैसे हाई प्रोफाइल टारगेट को भेदने में कामयाबी हासिल कर ली है। प्रेस नोट में कहा गया है कि यह गृहमंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है जो मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।