बोले DG जेल- खेलकूद मन में उत्साह के संचार का माध्यम- अच्छे.....

बोले DG जेल- खेलकूद मन में उत्साह के संचार का माध्यम- अच्छे.....

लखनऊ। कारागार विभाग की वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का समापन करते हुए पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने कहा है कि कारागार कार्मिकों के मन में जहां इस तरह की प्रतियोगिताओं से उत्साह का संचार होता है वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश कारागार विभाग का नेतृत्व करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों की पहचान भी हुई है।


कारागार विभाग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर कुल 94 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियागिता यथा - 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर तथा 1500 मीटर दौड, ऊँचीकूद, लम्बीकूद, गोला फेंक में भाग लिया ।


इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत कारागार मुख्यालय व डा० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान के मध्य बाॅलीबाल प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें डा० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान 2-1 से विजयी रहा।


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एस०एन०साबत एवं विशिष्टि अतिथि के रूप अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी शजटाशंकर मिश्र उपस्थित रहे।

वर्ष 2010 के उपरान्त कारागार मुख्यालय के दिशा निर्देश में डा० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान के परेड ग्राउन्ड में इस प्रकार की किसी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था। जिसे वर्तमान में पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार एस०एन०साबत द्वारा पुनः प्रारम्भ किया गया।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक कारागार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहाँ एक तरफ कारागार कार्मिकों के मन में उत्साह का संचार हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इसके माध्यम से अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश कारागार विभाग का नेतृत्व करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों की पहचान भी हुई।


वशिष्ट अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रतिभागियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने की क्षमता दिखी एवं लगन से प्रयास के साथ वे इसे सिद्ध भी कर सकते हैं।

इस अवसर पर कारागार के समस्त अधिकारीगण जिसमें चित्रलेखा सिंह, अपर महानिरीक्षक (प्र०), ए०के०सिंह, उप महानिरीक्षक (मु०), सुभाष चन्द शाक्य, प्र० उपमहानिरीक्षक (मु०), पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कुन्तल किशोर, एस०के०मैत्रेय, प्रभारी अपर महानिरीक्षक कारागार एवं प्रदेश की कारागारों से आए अधीक्षक, जेलर एवं अन्य अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


खेलकूद प्रतियोगिता में कारागार विभाग के ध्वज को पुलिस महानिदेशक द्वारा संस्थान के अपर महानिरीक्षक कारागार को प्रदान किया गया, जिससे इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी वर्षो में आयोजित कराया जा सके।

खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार तथा जटाशंकर मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया।

विजेताओं में 100 मीटर पुरुष एवं महिला में बिलाल अहमद जि०का० फतेहपुर एवं गर्विता सिंघल जि०का० बिजनौर, 200 मीटर पुरुष एवं महिला में दुर्गेश केंद्रीय कारागार बरेली-2 एवं देवकी कें०का० फतेहगढ, 800 मीटर में अनुज कें०का० फतेहगढ एवं गर्विता सिंघल जि०का० बिजनौर , 1500 मीटर में अहसान जि०का० मुजफ्फरनगर, लंबी कूद में नितिन यादव जि०का० मेरठ एवं गर्विता सिंघल जि०का० बिजनौर, ऊंची कूद में आकाश भारती जि०का० पीलीभीत एवं निकिता कटियार नारी बंदीनिकेतन लखनऊ, गोला फेंक में रामकिशोर जि०का० पीलीभीत एवं सारिका जि०का० लखनऊ प्रथम स्थान पर रहे।

epmty
epmty
Top