शाकंभरी देवी के भक्तों को अब मिलेगी निशुल्क वाईफाई इंटरनेट सेवा

सहारनपुर। दूरसंचार क्रांति से अभी तक कोसों दूर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित शाकंभरी देवी क्षेत्र के आखिरकार दिन बहुर ही गए हैं। केंद्र सरकार की पीएम वाणी योजना के अंतर्गत मां शाकंभरी देवी क्षेत्र में अब वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस सुविधा के आरंभ हो जाने से श्रद्धालुओं को शाकंभरी देवी क्षेत्र में निशुल्क वाईफाई इंटरनेट सेवा मिलने लगेगी।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से गांव देहात के अलावा पिछड़े क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पीएम वाणी योजना चलाई जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत दिल्ली की सीईक्यूयू लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सहारनपुर जनपद की शिवालिक पहाडियों में स्थित सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में पब्लिक वाईफाई नेटवर्क जिसमें हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था रहेगीख् कंपनी द्वारा इसके लिए सेटअप लगाया जा रहा है।
इस संबंध में कंपनी के साथ सिद्ध पीठ व्यवस्थापक राणा परिवार द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं। कंपनी द्वारा भूरा देव से लेकर माता शाकंभरी देवी मंदिर से तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर आगे जंगल में स्थित रक्तदंतिका मंदिर तक पांच स्थानों पर यह सेटअप लगाए जाएंगे।
प्रत्येक सेटअप की क्षमता 20000 कनेक्शन एक समय में चलाने की होगी। यह सेटअप भूरा देवख् वन विभाग के गेस्ट हाउसख् शाकंभरी में पुलिस चौकी, मंदिर छिन्नमस्ता देवी एवं रक्तदंतिका मंदिर पर लगाए जाएंगे। सेटअप लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो सके।