मंदिर जा रहे श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तालाब में गिरे- 9 की मौत

मंदिर जा रहे श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तालाब में गिरे- 9 की मौत

लखनऊ। बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तकरीबन आधा सैकड़ा लोग पानी में डूब गए। शोर-शराबे को सुनकर दौड़े लोगों ने पानी में गिरे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में 9 लोगों के मरने की जानकारी मिल रही है। 3 लोग लापता होना बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

सोमवार को अश्विन मास के प्रथम नवरात्र के मौके पर सीतापुर जनपद के अटरिया इलाके के गांव तिकोई निवासी 46 श्रद्धालु देवी मंदिर में बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही मंदिर की तरफ तेजी के साथ दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली इंटोजा के गुमराह रोड पर गददीन पुरवा के समीप पहुंची तो अचानक से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे मौजूद तालाब में जाकर पलट गई।

मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकालने के लिए पहुंचते, उस समय तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। पानी में डूबे बाकी लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रही है। फिलहाल 9 लोगों की इस हादसे में मौत होना बताई गई है। पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से तालाब से निकाले जा रहे लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

epmty
epmty
Top