नदी में आई बाढ़ से तबाही- 6 सेकंड के भीतर नदी में समा गया मस्जिद का ढांचा

पूर्णिया। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले की नदियों में इस कदर तूफान ला दिया है कि एक मस्जिद का ढांचा देखते ही देखते कनकई नदी में समा गया है।
रविवार को सोशल मीडिया पर पूर्णिया में लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदियों में आये उफान से मची तबाही का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बायसी प्रखंड के ताराबाडी में भयानक रूप ले चुके कटाव की वजह से एक मस्जिद का ढांचा कनकई नदी में समा गया है। इस घटना का 28 सेकंड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार मस्जिद का ढांचा चंद सेकंड के भीतर नदी में समा गया है। वीडियो बायसी के ताराबाडी पंचायत के पश्चिम टोला के ताराबाडी का होना बताया जा रहा है।
कनकई नदी की लहरों ने जमीन को अंदर ही अंदर इस कदर काट डाला कि महज 7 सेकंड के भीतर मस्जिद का ढांचा कनकई नदी की कोख में समा गया है।