डिप्टी CM का अस्पतालों का दौरा- पहले से सजी थी फील्डिंग- सभी चकाचक

डिप्टी CM का अस्पतालों का दौरा- पहले से सजी थी फील्डिंग- सभी चकाचक

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने गाजियाबाद पहुंचकर संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का दौरा किया। पहले से ही सजाकर रखी गई फील्डिंग के चलते डिप्टी सीएम को सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चकाचक मिली। वार्डों में जाकर मरीज से की गई बातचीत में अभी तक सभी कुछ ओके मिला है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए सवेरे के समय ही गाजियाबाद पहुंच गए हैं। संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का दौरा करते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की।


पिछले करीब 1 घंटे से ज्यादा समय से अस्पताल में मौजूद डिप्टी सीएम वार्डों में पहुंचकर उनका दौरा कर रहे हैं। अस्पताल में पहुंचते ही डिप्टी सीएम सबसे पहले ओपीडी में गए और वहां पर आए मरीजों से डिप्टी सीएम ने उनकी समस्याएं पूछी।

इसके बाद डिप्टी सीएम ने वार्डों का रुख किया और वहां पर भर्ती मरीजों से पूछा कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई समस्या तो सामने नहीं आ रही है। खाना, पानी, दवा और जांच आदि को लेकर भी डिप्टी सीएम ने मरीजों से बातचीत की। कुछ मरीजों ने जब खुलकर अपनी समस्या डिप्टी सीएम को बताई तो उन्होंने तुरंत सीएमओ को निस्तारित करने को कहा।

epmty
epmty
Top