बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे डिप्टी सीएम- बोले इलाज मिला या नहीं

बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे डिप्टी सीएम- बोले इलाज मिला या नहीं

मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास जाकर बातचीत की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में उनसे फीडबैक प्राप्त किया।

रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्यारेलाल जिला अस्पताल पहुंचकर वहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से दवाओं की उपलब्धता और परेशानियों की बाबत बातचीत की। तकरीबन 12 मिनट तक अस्पताल के भीतर रहे डिप्टी सीएम ने कहा है कि जिला अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त इंतजाम है। सुविधाएं भी संतोषजनक है। बुखार का प्रकोप चल रहा है, मगर मरीजों को समुचित उपचार डॉक्टरों की निगरानी में दिया जा रहा है। अस्पताल में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं मेट्रो सिटी मेरठ की मेडिकल सुविधाओं को देखने के लिए आया हूं। यहां पर स्टाफ की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। रही बात m.r.i. के चालू नहीं होने की तो जल्द इसके लिए स्टाफ तैनात करके एमआरआई की सुविधा शुरू करा दी जाएगी।

epmty
epmty
Top