ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी- धार्मिक स्थल का कमरा तोड़ने का विरोध

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी- धार्मिक स्थल का कमरा तोड़ने का विरोध

लखनऊ। राजधानी के अकबरनगर में पब्लिक द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किए जाने के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विरोध कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।‌कुकरेल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाले फर्नीचर शोरूम, दुकान और मकान गिराए जाने के दौरान जब एक धार्मिक स्थल का कमरा तोड़ दिया गया तो मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने भड़कते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस शुरुआत में विरोध कर रहे लोगों को समझाकर शांत करने के प्रयासों में जुटी रही, लेकिन जब पब्लिक का विरोध आगे बढ़ते हुए विकराल रूप धारण करने लगा तो पुलिस ने लाठी संभालते हुए लोगों को मौके से दौड़ा कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। इलाके में बने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top