दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला- DRM समेत तीन के तबादले

नई दिल्ली। महाकुंभ-2025 के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में डीआरएम समेत तीन अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए तीनों का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बुधवार को भारतीय रेलवे की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत दिल्ली नॉर्थ रेलवे के डीआरएम सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है, उनके स्थान पर पुष्पेश आर त्रिपाठी की रेलवे द्वारा नियुक्ति की गई है।
डीआरएम के अलावा दिल्ली के स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव के साथ-साथ सीनियर डिवीजनल कामर्शियल आनंद मोहन का रेलवे द्वारा ट्रांसफर किया गया है।
उल्लेखनीय कि महाकुंभ- 2025 के दौरान पिछले महीने की 15 फरवरी को दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तकरीबन 18 दिन बाद किए गए डीआरएम समेत तीन अधिकारियों के तबादले को इसी भगदड़ के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की चपेट में आकर 18 लोगों की मौत हो गई थी।