बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला इसी माह के अंत तक-दिनेश शर्मा

बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला इसी माह के अंत तक-दिनेश शर्मा

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छाये अनिश्चितता के माहौल के बीच उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार इस माह के अंत तक यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेगी। कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर गहनता के साथ नजर रख रही है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा है कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर इस माह के अंत तक सरकार की ओर से कोई फैसला ले लिया जाएगा।

पहले कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा करने के उपरांत इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र प्रिंट करा चुके हैं। परीक्षा कॉपियों के डेकोडेड सेट तैयार हो चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में परीक्षाओं के लिये 8513 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं।

हम प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से परीक्षा के आयोजन के संबंध में चर्चा करने के बाद इस माह के आखिर तक बोर्ड परीक्षा कराने पर विचार किया जा सकता है। उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा है कि जब राज्य का शिक्षा विभाग 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि फाइनल कर लेगा। तब स्वास्थ्य विभाग इस बात पर गौर करेगा कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किस तरह से कराया जाए। हमने पंचायत चुनाव समेत कई कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कराए हैं। ऐसे में हमारे लिए परीक्षा का आयोजन कराना ज्यादा कठिन काम नहीं होगा।

epmty
epmty
Top