बिजली उपभोक्ताओं की कर्जदार बिजली कंपनियां दाम बढाने को बेताब

बिजली उपभोक्ताओं की कर्जदार बिजली कंपनियां दाम बढाने को बेताब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली की आपूर्ति कर रही कंपनियां दाम बढ़ाकर बिजली उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी में जुट गई है। बिजली कंपनियों की योजना बिजली के दाम 15 फ़ीसदी महंगा करने की है। जानकारी मिल रही है कि सप्ताह भर के भीतर बिजली कंपनियों की ओर से नियामक आयोग के सम्मुख इसके लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका देने की बिजली कंपनियों द्वारा जोर शोर के साथ तैयारियां की जा रही है। उपभोक्ता परिषद की दलीलों को नजरअंदाज करते हुए यूपी में बिजली की आपूर्ति कर रही कंपनियां बिजली के दामों को महंगा करने की तैयारियों में जुट गई है। बिजली के दरों में 15 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव हफ्ते भर में बिजली कंपनियों की ओर से विद्युत नियामक आयोग के सामने पेश किया जा सकता है।

उधर उपभोक्ता परिषद का कहना है कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं का तकरीबन 25 हजार करोड रुपए यूपी की बिजली कंपनियों पर पिछले काफी समय से बकाया चला आ रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की बजाय इन्हें कम किया जाना चाहिए। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि पिछली बार भी जब बिजली कंपनियों की ओर से विद्युत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव आया था तो परिषद की ओर से यही दलील विद्युत नियामक आयोग के सामने रखी गई थी। ही kउपभोक्ता परिषद की तरफ से अब एक बार फिर से मांग उठाई गई है कि बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से 25133 करोड़ रुपए अभी तक ज्यादा वसूले हैं। इसके आधार पर राज्य में बिजली की दरें कम की जानी चाहिए। अवधेश वर्मा का कहना है कि राज्य में 5 साल तक बिजली की दरों में 7 फीसद की कमी आसानी के साथ की जा सकती है।

epmty
epmty
Top