कर्ज में डूबे कोचिंग सेंटर मलिक ने किया ऐसा काम परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर। कर्ज में सिर तक डूब चुके मैनेजर ने कोचिंग सेंटर के भीतर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मौत को गले लगा लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मैनेजर की लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौराहे पर स्थित स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के मैनेजर विशाल सिन्हा ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सोमवार की देर रात फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि फांसी के फंदे पर झूलते हुए मौत को गले लगाने वाला मैनेजर कर्ज में सिर तक डूबा हुआ था और इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
मैनेजर द्वारा सुसाइड करने का उस समय पता चला जब मंगलवार की सवेरे पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कर्मचारियों को कोचिंग सेंटर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो मकान मालिक को मामले की सूचना दी गई।
मकान मालिक ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो स्टोर रूम में विशाल सिंह की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।