बहन की शादी के दिन भाई समेत पांच की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

बहन की शादी के दिन भाई समेत पांच की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

जबलपुर। बहन की शादी के दिन ट्रैक्टर पलटने से भाई समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में शामिल सभी की उम्र 18 से 16 साल होना बताई गई है जो सभी आपस में रिश्तेदार हैं।

सोमवार को थाना चरगंवा क्षेत्र के तिनेटा देवरी गांव में चल रही लड़की की शादी की तैयारियों के बीच ट्रैक्टर पलटने से पांच लोगों की मौत हो जाने से बुरी तरह कोहराम मच गया। एक ही गांव तिनेटा देवरी के रहने वाले दस से सोलह साल बच्चे ट्रैक्टर में सवार होकर पानी का टैंकर लेने जा रहे थे। 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर ट्रैक्टर चलाकर पानी लेने के लिए जा रहा था, जिसकी बहन की आज बारात आनी है और घर में शादी की तैयारी चल रही थी।

अभी ट्रैक्टर लेकर धर्मेंद्र ठाकुर एवं उसके साथ मौजूद 10 से 16 साल के बच्चे घर से निकाल कर 500 मीटर दूरी चले थे, तभी अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर सड़क से उतरते हुए खेत में जाकर पलट गया।

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल हुए लोगों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाए। जहां पांच बच्चों मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों की उम्र 18 से 16 साल के बीच होना बताई जा रही है। घायल हुए 10 और 12 साल के 2:00 बच्चे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।

मरने वालों में लड़की का 18 वर्षीय भाई धर्मेंद्र ठाकुर भी शामिल है। प्रशासन की ओर से फौरीतौर पर मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। उधर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिवारों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top