MBBS की डिग्री लेकर लौट रहे डॉक्टर पर मौत का झपट्टा- ऐसे गई जान

MBBS की डिग्री लेकर लौट रहे डॉक्टर पर मौत का झपट्टा- ऐसे गई जान

बेंगलुरु। एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले 21 वर्षीय युवक और उसके परिजनों की खुशियां रात होते-होते मातम में तब्दील हो गई। दीक्षांत समारोह में सवेरे के समय मिली डिग्री को लेकर वापस लौट रहे युवक को रास्ते में सांप ने डस लिया, जिसके चलते चिकित्सक की मौत हो गई है। इस घटना से अब पूरे परिवार में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर स्थित श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई थी।

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 21 वर्षीय आदिति बालकृष्णन भी अपनी माता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाविद्यालय में गया हुआ था। दीक्षांत समारोह में अन्य छात्र-छात्राओं के साथ बालकृष्णन को भी अतिथियों द्वारा एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई। अदिति जिस समय देर रात दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ वापस लौट रहा था तो महाविद्यालय की पार्किंग में उसे सांप ने डस लिया।

बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे हुई इस घटना की जानकारी अदिति और उसके परिजनों को भी नहीं हुई। जैसे ही अदिति अपने घर पहुंचा वैसे ही सर्पदंश की वजह से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

तत्काल ही अदिति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों द्वारा की गई जांच पड़ताल में अदिति के शरीर पर सांप के डसने के निशान पाए गए हैं। वहीं ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी ब्लड सैंपल में भारी मात्रा में जहर पाया गया है। महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर प्रभाकर जी एन का कहना है कि अदिति अच्छा छात्र था। दुखद यह रहा है कि वह सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका।

epmty
epmty
Top