मस्जिद की फौज में गिरे मासूम की मौत- मां के साथ दुआ करने गया था...

मस्जिद की फौज में गिरे मासूम की मौत- मां के साथ दुआ करने गया था...

मेरठ। मां के साथ दुआ करने के लिए मस्जिद में गया 3 साल का बालक भीतर मौजूद हौज में भरे पानी में गिर गया। काफी समय तक बालक के हौज में पड़ा रहने से उसकी मौत हो गई है। बालक की मौत से अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

महानगर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वी इलाही बख्श की रहने वाली महिला खैर नगर हौज वाली मस्जिद में ईमाम से दुआ कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन उस समय मस्जिद के भीतर नमाज चल रही थी।

जिसके चलते इंतजार कर रही महिला का 3 वर्ष का बालक अपनी मां से हाथ छुड़ाकर मस्जिद के भीतर बनी पानी की हौज की तरफ चला गया। थोड़ी देर बाद जब महिला ने गायब हुए अपने बच्चों को तलाशना शुरू किया तो बालक के मस्जिद के भीतर नहीं मिलने से महिला ने शोर मचा दिया। महिला के शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी हासिल करने के बाद बालक की खोजबीन में लग गए।

इसी बीच बालक मौके पर पहुंचे बच्चों को पानी के भीतर पड़ा मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने हौज के पानी में पड़े बालक को बाहर निकाला और उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करते हुए कह रही यह कि उनके पास किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top