पार्टी में डांस कर रहे युवक की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई मौत

नई दिल्ली। रिश्तेदार के यहां आयोजित की गई रिसेप्शन पार्टी में डीजे पर बज रहे गाने पर डांस कर रहे युवक की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर चली गई है। नाचते-नाचते फ्लोर पर गिरे युवक को जब तक अस्पताल ले जाया गया उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।
झारखंड के कतरास थाना क्षेत्र के पासीतांड के रहने वाले संजय नोनिया उर्फ संजय चौहान बहुभोज में शामिल होने के लिए परिवार समेत पतरा कुंल्ही के चौहान बस्ती मैं पहुंचा था। संजय के पिता राजकुमार नोनिया के मुताबिक पतरा कुल्ही निवासी चचेरे साले के पुत्र शिव शंकर चौहान के घर बहू भोज में शामिल होने के लिए वह अपने छोटे पुत्र व परिजन के साथ मौके पर पहुंचे थे। रात तकरीबन 11:00 बजे खाना खाने के बाद वह अपनी ससुराल चले गए थे। संजय समारोह में दोस्तों के साथ रह गया था।
जिस समय वह फ्लोर पर चढ़कर डांस कर रहा था तो अचानक से वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाचने के दौरान गिरकर हुई युवक की मौत से समारोह में मातम पसर गया। थोड़ी देर पहले जहां खुशियां संभाले नहीं संभल रही थी वहां युवक की मौत के बाद सन्नाटा पसर चुका था।
युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। डांस फ्लोर पर गिरने से अचानक हुई संजय की मौत से कई घरों में जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया है, क्योंकि संजय की शादी तय हो चुकी थी और 4 मार्च को ही उसे लड़की के घर बारात लेकर जाना था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने घर रवाना हो गए हैं।