कोरोना से मौत-7 देशों के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करेगा यह राज्य

कोरोना से मौत-7 देशों के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करेगा यह राज्य

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के रूप में देशभर में तेजी के साथ आगे बढ़ी कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब कमजोर पड़ रही है। इस लहर की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र को झेलनी पड़ी है। जिसके चलते महाराष्ट्र अब एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख की संख्या को पार करने वाला है।

दुनिया भर के देशों की बात करें तो समूचे विश्व में केवल सात ही देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई है। अगले दिनों में आने वाले आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है। दरअसल महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 13659 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि बीती 10 मार्च के बाद से सबसे कम मामले हैं। इस दौरान राज्य में 300 लोगों ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 99512 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। ऐसे हालातों के बीच रविवार या सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख से बाहर जा सकता है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,19,224 और मृतकों की संख्या बढ़कर 99,512 हो गई है। राज्य में लगातार छठे दिन संक्रमण के मामले 20,000 से नीचे आए। महाराष्ट्र में अब 1,88,027 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 863 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई।

epmty
epmty
Top