मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक का मिला शव

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक का मिला शव

मुंबई। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के बाहर से बीते दिनों मिली जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो कार के मालिक का शव खाडी में पडा मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है। पुलिस का कहना है कि कार के मालिक ने आत्महत्या की है।

शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से पिछले दिनों बरामद की गई जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो कार के मालिक का शव कलवा इलाके में बहने वाली खाडी में पडा मिला। सूचना पाते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। जिला थाणा के डीजीपी ने बताया है कि मनसुख हिरेन नामक एक व्यक्ति का शव कलवा खाडी में पडा मिला है। मनसुख हिरेन की जिलेटिन की छड़े रखी स्कॉर्पियो कार बीते दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पाई गई थी।उन्होंने बताया कि मनसुख हिरेन ने कलवा खाड़ी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

गौरतलब है बीते माह की 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से संदिग्ध स्कॉर्पियो कार बरामद की गई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें भी पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने बताया कि कार से जो जिलेटिन मिला है वह सैन्य ग्रेड जिलेटिन नहीं है बल्कि व्यवसायिक ग्रेड का जिलेटिन है जो एक तरह से खुदाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कार मिलने के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया था कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी की गई थी, वह मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ दिन पहले चोरी की गई थी। गाड़ी का नंबर बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस गाड़ी के अंदर एक पत्र भी पाया गया था। पत्र में कथित तौर पर अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी। वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने विधानसभा में इस मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है।

epmty
epmty
Top