ट्रेलर की टक्कर से डीसीएम के उडे परखच्चे- दोनों चालकों समेत 3 की मौत

ट्रेलर की टक्कर से डीसीएम के उडे परखच्चे- दोनों चालकों समेत 3 की मौत

लखीमपुर खीरी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रेलर और डीसीएम के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में डीसीएम के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में ट्रेलर एवं डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। ट्रक में सवार एक घायल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गाड़ियों के टकराने से मौके पर लगे जाम को सुचारु करवाने के लिए पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हटवाकर अलग किया है।

बुधवार को जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा कफारा मार्ग पर टापरपुरवा- अमेठी गांव के निकट डिग्री कॉलेज के पास हुए बड़े हादसे में दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर से हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब लकड़ी भरी डीसीएम सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस हादसे में 35 वर्षीय डीसीएम चालक सकटू पुत्र रघुनाथ निवासी जम्होरा एवं 55 वर्षीय मिश्रीलाल पुत्र मंगल निवासी जम्होरा थाना पढुवा और ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रेलर चालक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। ट्रक में सवार घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को सीएचसी पर भेजा गया है।

epmty
epmty
Top