बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित

देहरादून। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित कर दी गई है। श्रद्धालुओं को इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब कपाट खुलने से श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और वे अपने आराध्य का दर्शन प्राप्त कर पुण्य के भागी बन सकेंगे।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जायेंगे। बसंत पंचमी के मौके पर नरेन्द्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में टीहरी नरेश महाराज मनुजेंद्र शाह ने परम्परानुसार बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। इससे पहले राज दरबार में भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भगवान बद्रीविशाल का आह्वान किया गया।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट विगत वर्ष 19 नवम्बर को बंद किये गये थे। बद्रीनाथ सहित चार धामों के कपाट हर साल सर्दियों में बंद कर दिये जाते हैं। अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने से भक्त जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह वक्त आ गया है। श्रद्धालु फिर से बद्रीनाथ धाम जाकर प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।

epmty
epmty
Top