5 लाख तक के बकायेदारों का डाटा उपलब्ध कराया जाये- जिलाधिकारी

5 लाख तक के बकायेदारों का डाटा उपलब्ध कराया जाये- जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने तहसीलवार एसडीएम एवं तहसीलदार को बडे बकायेदारो से वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसी माह वसूली पूरी कर ली जाये आगे न ले जायी जाये। उन्होने निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 3 माह शेष रह गये है अभी से तैयारी कर ले। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि बैंकों की पैंडिग आर सी वसूलने के लिए अमीनों को लगाया जाये और वसूली में तेजी लाई जाये। इसी तरह से विधुत विभाग की आर सी में भी अमीनों को लगाया जाये।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह आज जिला पंचायत सभागार में राजस्व वसूली के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली करेगे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागो की पेंडिंग आरसी की वसूली में तेजी लाये जानेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों के द्वारा आर0सी0 को सख्ती से न वसूल करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि 5 लाख तक के बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आईजीआरएस पर लम्बित शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चत करें एवं अपनी कोर्ट में नियमित बैठकर वादों की सुनवाई करें तथा पुराने लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top