डेयरियों पर पड़ा छापा- भरे दूध दही और पनीर के सैंपल- कई भूमिगत

डेयरियों पर पड़ा छापा- भरे दूध दही और पनीर के सैंपल- कई भूमिगत

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र की डेयरियों पर की गई सैंपलिंग की कार्यवाही से दूध, दही और पनीर आदि का कारोबार करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की टीम ने शहर की तीन डेयरियों से दूध, दही और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर नवरात्र महोत्सव एवं दशहरा पर्व के चलते मिलावटी दूध, दही और पनीर आदि की बिक्री रोकने के लिए शहर की डेयरियों पर छापामार अभियान चलाया गया।

सहायक खाद्य आयुक्त डॉक्टर चमन लाल की अगुवाई में खाद्य विभाग की टीम ने शहर की तीन डेयरियों पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से दूध, दही और पनीर आदि के कुल सात नमूने एकत्र किए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।

खाद्य विभाग की टीम ने शहर के सुभाष नगर में नसीरपुर रोड स्थित जहीर मिल्क डेयरी से दूध, दही और पनीर, सुभाष नगर में ही नसीरपुर रोड पर श्री गणेश दुग्ध डेयरी से दूध एवं पनीर तथा इसी इलाके में सूर्या दुग्ध डेरी से दूध एवं दही के नमूने भरे।

सहायक खाद्य आयुक्त डॉक्टर चमन लाल ने कहा है कि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गये नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्यवाही संपादित की जाएगी।

सहायक खाद्य आयुक्त ने कहा है कि उनके विभाग का यह छापामार अभियान इसी तरह अनवरत रूप से आगे भी जारी रहेगा। छापामार कार्यवाही करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, राकेश कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार गौतम एवं खाद्य सहायक कृष्ण कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

epmty
epmty
Top