उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट- 1 अप्रैल से महंगी हुई बिजली

उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट- 1 अप्रैल से महंगी हुई बिजली

देहरादून। यूपीसीएल की ओर से बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को जोर का झटका दिया गया है। विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने से अब राज्य में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को विद्युत नियामक आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष डीपी गैरोला एवं सदस्य तकनीकी एनके जैन ने राज्य में बिजली की दरों का नया टैरिफ जारी किया है। टैरिफ के माध्यम से लागू की गई बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से 16. 96 फ़ीसदी, यूजेवीएनएल की ओर से तकरीबन 2 एवं पिटबुल द्वारा 9ः बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने का प्रस्ताव दिया था।

इस पर हुई जनसुनवाई के बाद विद्युत नियामक आयोग ने तकरीबन 12 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। लेकिन बृहस्पतिवार को विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की दरों में 9.6 फ़ीसदी बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया गया है।

epmty
epmty
Top