छप्पर फाड़कर बरसा धन तो एक ही झटके में ऑटो ड्राइवर बना करोड़ीमल

छप्पर फाड़कर बरसा धन तो एक ही झटके में ऑटो ड्राइवर बना करोड़ीमल

तिरुवनंतपुरम। आमतौर पर कहा जाता है कि भगवान जब किसी को देता है तो वह छप्पर फाड़कर धन देते हुए रातों-रात उसकी किस्मत को बदल देता है। इसी तरह ऑटो रिक्शा चलाकर अपनी गुजर-बसर करने वाले ड्राइवर की किस्मत बदल गई है। बंपर लॉटरी के तौर उसके हाथ कुबैर के खजाने के रूप में 25 करोड रूपये का इनाम लगा है। टैक्स कटने के बाद अब कर्ज में डूबे ड्राइवर को 15.75 करोड मिलने से उसके दिन बहुर गए हैं।

दरअसल केरल के तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप ने शनिवार की रात को ओणम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था। टिकट लेने के बाद वह घर चला गया और रविवार को पूरे दिन ऑटो चलाकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर के लिए पैसा इकट्ठा किया।

रविवार को जब ओणम बंपर लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए तो ऑटो ड्राइवर का 25 करोड रूपये का इनाम निकल आया है। लॉटरी लगते ही ऑटो रिक्शा ड्राइवर फूला नहीं समाया है। दोस्तों एवं परिचितों ने ड्राइवर के पास पहुंचकर किस्मत बदलने की शुभकामनाएं दी हैं।

बताया जा रहा है कि 25 करोड रूपये की लॉटरी में से तकरीबन 10 करोड रूपये उसके टैक्स आदि में निकल जाएंगे। टैक्स कटने के बाद कर्ज में डूबे अनूप को अब 15.75 करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि लगभग 30 वर्ष पहले रातो रात करोड़पति बनने वाला अनूप ऑटो रिक्शा चलाने से पहले एक होटल में बतौर शेफ काम करता था और अब दोबारा से शेफ का काम शुरू करने के लिए वह मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था। विदेश जाने के लिए उसने लोन भी स्वीकृत करा लिया था।

पता नहीं ऑटो ड्राइवर के दिमाग में क्या आया कि उसने दिन भर की कमाई से लॉटरी का टिकट खरीद लिया। जब किस्मत पलटी तो 500 रूपये के टिकट पर उसकी बंपर लाटरी निकल आई।

epmty
epmty
Top