बदमाशों का टोल प्लाजा पर धावा- लाठी सरियों से पीट कर अंजाम दी लूट

बहरोड। दिनदहाड़े टोल प्लाजा पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ लाठी, डंडों एवं सरियों से मारपीट की और गल्ले में रखें रुपए लूट कर भाग निकले। घटना के संबंध में पुलिस अब मुकदमा दर्ज करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बुधवार को सदर थाना अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया है कि बहरोड जनपद के नारनौल स्टेट हाईवे पर गांव जखराना में बने टोल प्लाजा के मालिक 35 वर्षीय मिंटू उर्फ करतार सिंह पुत्र शीशराम जाट की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
5 अगस्त की इस घटना का वीडियो आज सामने आया है, जिसमें हाथों में लाठियां, सरिये और लोहे की राॅड लेकर नकाबपोश बदमाश टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
टोल प्लाजा के मालिक के मुताबिक 5 अगस्त की शाम 4:00 बजे बोलोरो गाड़ी में सवार होकर आए तकरीबन दर्जनभर लोगों में से कुछ बदमाश अंदर बैठे हुए थे और कुछ बोलेरो पर बाहर लटक रहे थे। उनके हाथों में गंडासा, लोहे के सरिये लोहे की रोड आदि हथियार थे और उन्होंने टोल प्लाजा पर तैनात सुभाष, नरेंद्र, विष्णु और दीपू सिंह चौहान पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और मारपीट करने के बाद 27000 रुपए लूटकर फरार हो गए।