क्रैश हुआ फाइटर जेट घर पर गिरा- चार लोगों की मौत- पायलट निकले..

क्रैश हुआ फाइटर जेट घर पर गिरा- चार लोगों की मौत- पायलट निकले..

हनुमानगढ़। भारतीय वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 क्रैश होने के बाद एक घर के ऊपर जा गिरा। सूरतगढ़ से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुए एयरक्राफ्ट के एक मकान पर गिर जाने की वजह से चार नागरिकों की जान चली गई है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक क्रैश हुए एयरक्राफ्ट के पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।

सोमवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत भारतीय वायु सेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 क्रैश होने के बाद एक मकान के ऊपर जा गिरा है।


सूरतगढ़ से उड़ान भरने वाला एयरक्राफ्ट हनुमानगढ़ जिले के बहलोल गांव में सबेरे के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया है।

आरंभिक रिपोर्टो में कहा गया है कि कैश हुए एयरक्राफ्ट के पायलट को बचाने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। बहलोल में स्थित एक घर में क्रैश होकर गिरे एयरक्राफ्ट की वजह से हुए हादसे में 2 महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top