कोविड-19 सेंटर-चल रही थी शराब पार्टी-बनाया वीडियो-किया वायरल

कोविड-19 सेंटर-चल रही थी शराब पार्टी-बनाया वीडियो-किया वायरल

मुंबई। आमतौर पर कहा जाता है कि मस्तराम मस्ती में-आग लगे बस्ती में-इस कहावत को राज्य में कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए बनाए गए कोविड-19 सेंटर में हुई शराब और गांजा पार्टी ने पूरी तरह से सही साबित कर दिया है। शराब और गांजा पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी कर्मचारियों को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ समूचे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं और सरकार लाॅकडाउन जैसे उपाय लागू करने को माथपच्ची कर रही है। इस बीच मुंबई के एक कोविड-19 सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोविड-19 में तैनात स्टाफ शराब पार्टी करता हुआ नजर आ रहा है। पार्टी में शामिल हुए लोग गांजे का सेवन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने का फरमान सुना दिया है। दरअसल मामला मुंबई के बाहरी इलाके कल्याण डोंबिवली के कोविड-19 सेंटर का है। कोविड-19 सेंटर के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से बेफिक्र होकर सेंटर परिसर के भीतर शराब पार्टी का आयोजन किया। जिस समय पार्टी में शामिल हुए कर्मचारी शराब का सेवन करते हुए मजे लूट रहे थे। उसी समय सेंटर के समीप से होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस समूची पार्टी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने इस शराब पार्टी का वीडियो वायरल कर दिया।

मामले की जानकारी जब प्रशासन तक पहुंची तो सांवलाराम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बने कोविड-19 सेंटर में आयोजित की गई शराब पार्टी का संज्ञान लेते हुए कल्याण-डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने संबंधित ठेकेदार को संबंधित कर्मचारियों को निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया है। क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. राहुल गुलाम ने बताया कि हमने इस मामले में शामिल एक स्टाफ कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। अन्य अस्पताल के बाहर के लोग थे। बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी कोविड-19 सेंटर में दिन रात काम करते हैं। इसलिए पास में ही उनके लिए टेंट लगाया गया है। यह घटना उस समय हुई जब स्टाफ मेंबर्स ड्यूटी पर नहीं थे।


Next Story
epmty
epmty
Top