विधानसभा के सामने दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास- मौके पर पहुंची....

विधानसभा के सामने दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास- मौके पर पहुंची....

लखनऊ। गुमशुदा हुई बेटी के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत दंपति ने राजधानी पहुंचकर विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समय रहते दंपत्ति को रोक लिया।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा गेट नंबर- 5 के बाहर उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर पहुंचे दंपति ने अपने ऊपर उसे छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की।

लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की आत्मदाह की कोशिश कर रहे दंपति पर नजर पड़ गई, जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि कानपुर के मान निवादा बिल्हौर के रहने वाले 56 वर्षीय राकेश दुबे और 54 वर्षीय निर्मला की बेटी पिछले दिनों गुम हो गई थी, लेकिन उसकी गुमशुदगी के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से दोनों नाराज है।

इसलिए आज पति-पत्नी ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के सामने पहुंचे और यहां खुद को आग लगाने की कोशिश की। थाना हजरतगंज ले जाएं गये दंपति से की गई पूछताछ के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अब उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top