कोरोना का कहर-अस्पतालों में नहीं जगह- मृतकों के सामूहिक अंतिम संस्कार

कोरोना का कहर-अस्पतालों में नहीं जगह- मृतकों के सामूहिक अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण ने चीन के भीतर बुरी तरह से कोहराम मचा कर रख दिया है। 80 करोड से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने के अनुमान के बीच फिलहाल संक्रमित लोगों के इलाज के लिये अस्पताल में जगह नहीं रही है। मृतकों के सामूहिक अंतिम संस्कार किए जाने लगे हैं।

सीमा विस्तार को लेकर पड़ोसी देशों को समय-समय पर आंखें दिखाने वाले चीन की हालत इस समय कोरोना के संक्रमण ने खराब करके रख दी है। हर जगह अपनी धमक दिखाने वाले चीन की कोरोना के ऊपर एक नहीं चल रही है। जिसके चलते चीन के भीतर कोरोना के हालात इस कदर बेकाबू हो चले हैं कि बीमार हो रहे लोगों के लिए अस्पतालों में जगह नहीं रही और मेडिकल स्टोर पर दवाई खत्म हो रही है। मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे हैं। जिन बच्चों को बुखार आ रहा है उनकी माताएं आलू के माध्यम से अपने बच्चों का बुखार उतारने के प्रयासों में लगी हुई है। बीजिंग के सबसे बड़े शमशान के भीतर अंतिम संस्कार का काम 24 घंटे अंजाम दिया जा रहा है। हालात अब ऐसे हो चले हैं कि सामूहिक अंतिम संस्कार के माध्यम से मरने वालों की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। सामूहिक अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी चीन से निकलकर बाहर आ रही है। जबकि सरकारी तौर पर रोजाना कोरोना से केवल 5 से लेकर 10 मौतें होना दिखाई जा रही है। इस बीच लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने आशंका जताते हुए कहा है कि चीन में जीरो कोविड-19 खत्म होने के बाद 2100000 मौतें हो सकती हैं। एबिलिटी ने इसकी वजह चीन में कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी बताया है।

epmty
epmty
Top