कोरोना की युवाओं के भविष्य पर पड़ी मार-यूपीपीसीएस की परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों की जान ले जाने के साथ-साथ युवाओं के भविष्य पर भी कड़े प्रहार कर रही है। स्कूल कॉलेजों की परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को भी अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 और जून माह में होने वाली अन्य सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। यूपीपीसीएस की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया है कि स्थगित की गई परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। लोकसेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि वर्ष 2021 के जून माह में होने वाली सहायक वनरक्षक और वन अधिकारी परीक्षा 2021 तथा प्रवक्ता परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज 2020 परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में एसडीएम के 53 पदों समेत पीसीएस के कुल 538 पदों के लिए 691173 अभ्यर्थियों द्वारा अपना आवेदन किया गया है। इससे पहले आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण के गंभीर होते संकट को देखते हुए मई माह में प्रस्तावित दो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत 23 मई को प्रस्तावित प्रधानाचार्य श्रेणी-2, उप प्रधानाचार्य व सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019 और 30 मई को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित किया जा चुका है।