कोरोना के डेल्टा वैरीएंट का अब जानवरों पर धावा-चार शेरों में हुई पुष्टि

कोरोना के डेल्टा वैरीएंट का अब जानवरों पर धावा-चार शेरों में हुई पुष्टि
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। राज्य के अरिगनर अन्ना जैविक उद्यान में कोविड-19 से संक्रमित 4 शेरों के नमूनों की जांच में जिनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि वह वायरस के पैंगोलिन लीनिएज बी.1.617.2 प्रकार वैरीएंट से संक्रमित थे। जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से डेल्टा नाम दिया गया है।

तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जैविक उद्यान के उपनिदेशक ने बताया है कि इस वर्ष की 11 मई को डब्ल्यूएचओ ने वायरस के पैंगोलिन लीनिएज बी.1.617.2 प्रकार वैरीएंट को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए कहा था कि यह ज्यादा संक्रामक है। दरअसल अरिगनर अन्ना जैविक उद्यान में कोरोना वायरस की जांच के लिए बीते माह की 24 मई और 29 मई को सात शेरों के नमूने मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित आईसीएआर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को जांच के लिए भेजे गये थे। संस्थान की ओर से इसी माह की 3 जून को बताया गया है कि 9 शेरों की जांच में संक्रमण पाया गया है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी संक्रमित शेरों का उपचार किया जा रहा है। उप निदेशक ने एक बयान में कहा कि जैविक उद्यान के अनुरोध पर संस्थान ने उस वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे साझा किये थे जिनसे शेर संक्रमित हुए थे।

बयान में कहा गया, आईसीएआर-एनआईएचएसएडी के निदेशक ने बताया कि संस्थान में चारों नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। सीक्वेंस के विश्लेषण से पता चलता है कि चारों सीक्वेंस पैंगोलिन लिनिएज बी.1.617.2 प्रकार के हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार डेल्टा प्रकार है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top