कोरोना की मार- 11 अप्रैल तक कोचिंग सेंटर बंद

कोरोना की मार- 11 अप्रैल तक कोचिंग सेंटर बंद

प्रयागराज। कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रशासन की तरफ से पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कोचिंग सेंटर को आगामी 11 अप्रैल तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार भयावह होते जा रहे हैं। शनिवार की सवेरे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बीते दिन के कोरोना संक्रमण के आंकड़े 90 हजार के करीब जा पहुंचे हैं। प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर दोबारा से अपने पांव पसार रही है। जिसके चलते राज्य के सभी जनपदों में कोरोना से पीडित लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है।

जिले में बढ़ते कोरोना वायरस पीडितों के मामले को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कोचिंग सेंटर को कोविड-19 माहमारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत आगामी 11 अप्रैल तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी किये गये आदेशों में कहा है कि कोरोना के कारण कोचिंग सेंटरों पर लगाई गई पाबंदी का पालन कड़ाई के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि निर्देशों के बावजूद कोचिंग सेंटर खोलने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



epmty
epmty
Top