सुप्रीम कोर्ट पर कोरोना की मार-अब घर से ही चलेगी अदालत

नई दिल्ली। रफ्तार पकड़ चुकी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंची है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। हालातों को मददेनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपने-अपने घरों से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने का फैसला लिया है। संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में से कई लोग न्यायाधीशों के कार्यालयों से जुड़े हुए हैं।
देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार रफ्तार पकड़ रही है। जिसके चलते अब शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा बाकी बचा रहा हो जहां कोरोना ने अपनी आमद दर्ज ना कराई हो। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में घुसकर कोरोना ने लगभग 44 स्टाफ मेंबर्स को संक्रमित कर दिया है। जिससे पैदा हुए हालातों के चलते सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने-अपने घरों से ही मुकदमों की सुनवाई करने का फैसला लिया है।
संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में से कई लोग न्यायाधीशों के कार्यालय से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में लगभग 3400 कर्मियों का का स्टाफ है। जिनमें से 44 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित पाए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के समूचे परिसर को अब सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट की पीठ भी अब अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से बैठेंगी। गौरतलब है कि सोमवार को भी भारत में कोरोना के करीब 170000 नए मामले सामने आए हैं। जोकि इस महामारी की दूसरी लहर के बाद से अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। उधर मौतों का आंकड़ा भी दिल को बुरी तरह से दहला रहा है। अकेले सोमवार को ही देशभर में कोरोना से संक्रमित हुए 900 से भी ज्यादा लोगों ने दम तोड़ते हुए इस दुनिया से विदाई ली है।
