गर्ल्स स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, मिली 35 छात्राएं पॉजिटिव

गर्ल्स स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, मिली 35 छात्राएं पॉजिटिव

मंडी। जम्मू और कश्मीर के मंडी स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षा 35 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 5 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। तहसीलदार ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी करते हुए सभी से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के मंडी स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में हुई जांच के दौरान 35 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। एक साथ कोरोना संक्रमण के मामले इतनी बड़ी संख्या में सामने आने के बाद विद्यालय को अगले 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंडी के तहसीलदार शहजा लतीफ खान में बताया है कि गर्ल्स हाई स्कूल की 35 छात्राओं के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग कोरोना संबंधी नियमों का इमानदारी से पालन करते रहे, जिससे कि कोरोना को अपना फैलाव करने का मौका ना मिल सके। उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को भी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 100 मामले सामने आए हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के 1 हजार 157 एक्टिव मामले हैं।

epmty
epmty
Top